Saturday, 9 September 2017

पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य के गठन में दें मेरा साथ


1 सितम्बर को मेरा जन्म दिन था। मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि लोग मेरे संघर्ष से इतने प्रभावित हैं। जिस तरह मेरे साथियों ने अन्याय के खिलाफ मेरी आवाज को सराहा उससे मुझे बहुत ऊर्जा मिली। मेरा वादा है कि मैं जरूरत मंद लोगों की लड़ाई लड़ता रहूंगा, चाहे मुझे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़ी। जो लोग मुझे और मेरे स्वभाव को जानते हैं वे अच्छी तरह समझते हैं कि लीक से हटकर चलना मेरा स्वभाव है। अन्याय का विरोध करना मेरा शौक है। सत्ता विरोधी काम करने में मुझे मजा आता है। मेरे काफी साथियों ने जन्म दिन पर मुझमें विश्वाश व्यक्त करते हुए मुझसे सच्ची समाजसेवा की अपेक्षा की है।
          साथियों यह मेरा सौभाग्य है कि जन्म दिन पर लोहिया जी विचारधारा को लेकर चल रही सोशलिस्ट पार्टी ने मुझे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का संयोजक बनाया। इस सम्मान को मैं बहुत बड़ी जिम्मेदारी मानता हूं। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश के रूप में देखना मेरा सपना रहा है। मैं चाहता हूं कि यहां के लोगों के आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने तथा देश और समाज के उत्थान में बड़ी भागीदारी को समझते हुए लंबे समय से हो रही मांग का सम्मान करते हुए इस क्षेत्र को अलग प्रदेश बनाया जाए
         मैंने ठान ली है कि अब किसी भी हालत में इस क्षेत्र को अलग प्रदेश बनवाना ही है। हम लोग अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गठन के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रहे हैं। जो साथी मुझे दिल से चाहते हैं तथा मेरे काम को पसंद करते हैं उनसे मेरा आग्रह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गठन में मेरा साथ दें। आप लोग मुझसे वादा करें कि इस आंदोलन में आप मेरे साथ रहेंगे। मेरा वादा है कि इस क्षेत्र को अलग प्रदेश बनवाकर हम लोग किसानों मजदूरों व्यापारी वर्ग का जीवन स्तर सुधारेंगे ओर युवाओं का भविष्य संवारेंगे। अपने प्रदेश को देश का सबसे खुशहाल प्रदेश बनाएंगे।


 आपका अपना
चरण सिंह राजपूत
राष्ट्रीय अध्यक्ष, फाइट फॉर राइट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक, सोशलिस्ट पार्टी

Thursday, 17 August 2017

अस्तित्व बचाना है तो अपने बीच में से नायक तैयार करो




     कुछ लिखने का मन कर रहा है। चारों ओर निगाह दौड़ने पर सुईं गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन खत्म होने पर मर गए 63 बच्चों पर आकर अटक जा रही हैं। 63 बच्चों के शवों का मंजर आंखों के सामने आ रहा है तो कलेजा फट जा रहा है। क्या मनोस्थिति होगी बच्चों के परिजनों की ? देश को कहां ले जाएगा यह व्यवसायीकरण का यह दौर। किसके लिए कमा रहे हैं हम पैसा ? किसको दिखा रहे हैं राजनीति और सरकारों का रुतबा ? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बस चिंता इस बात की है कि किस तरह से मुसलमानों को सबक सिखाया जाए। भय का माहौल पैदा कर कमजोर की आवाज दबाई जाये। देश के प्रधानमंत्री को चिंता इस बात की है कि किस तरह से विश्व में छाया जाए। सत्ता का रुतबा बरकरार रखने के लिए हिन्दू वोटबैंक का कब्जाया जाये। भाड़ में जाए देश और भाड़ में जाए जनता।
    राजनीति का व्यापार देश को तबाह कर रहा है। कोई युवा रोजगार न मिलने पर आत्महत्या कर रहा है तो कोई रोजगार छीनने से। दिल्ली जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे रेलवे अप्रेंटिस में से नौकरी छिनने पर 40 युवाओं ने आत्महत्या की है। लाखों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। अभाव में मजदूर आयेदिन मर रहे हैं। कोचिंग सेंटर के नाम से प्रसिद्ध हो चुका राजस्थान का कोटा मौत का शहर बन चुका है। मैं तो यह कहूंगा कि व्यवस्था को लेकर जितनी भी मौत हो रही हैं ये सब हत्या की श्रेणी में आती हैं। इन सबके लिए कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका और मीडिया सब जिम्मेदार हैं। देश को चलाने के लिए ये चार स्तम्भ बनाये गए हैं तो ये तंत्र क्या कर रहे हैं। बस पैसा ही सब कुछ हो गया है। जरा सोचो जिस दिन इन बच्चों की जगह आपके बच्चे होंगे तो क्या हाल होगा आपका ? क्या करोगे इस पैसों का ?
    ऐसे ही बच्चे और युवा दम तोड़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं कि एक दिन आप भी अपने बच्चों के लिए ऐसे ही रो रहे होंगे जैसे ये गरीब लोग रो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार मेडिकल प्रबंधन और इससे जुड़े व्यापारियों ने मिलकर बच्चों की हत्या की है। ये मौत नहीं नर संहार है। देश में चल रहे सत्ता के खेल से मानवता, संवेदलशीलता, कर्तव्यपरायणता, भाईचारा मेल-मोहब्बत, प्यार स्नेह जैसे शब्द जैसे समाज से गायब होते जा रहे हैं। मैंने जो पढ़ा-लिखा है और मेरी जिंदगी का जो भी अनुभव रहा है। उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि देश में इससे बुरा माहौल नहीं रहा होगा। मैं इसके लिए सिर्फ शासन प्रशासन को ही दोष नहीं देना चाहूंगा, इन सबके लिए समाज भी दोषी है। जिस समाज में कमजोर की मदद करने की परम्परा रही है। बुरे वक्त में सहारा देने परम्परा रही है। मिल-जुलकर काम करने की परम्परा रही है। उस देश में कमजोर को दबाना, बुरे वक्त में उसकी हंसी उड़ाना। व्यक्तिवादी बनना, गरीब को कीड़े मकौड़े समझना समाज की नियति बनती जा रही है।
     यदि ये बच्चे नेताओं नौकरशाह या पूंजीपतियों के रहे होते तो देश में अब तक आग लग चुकी होती और ये ही लोग लगाते जो बस बच्चों की हत्या कर रहे हैं और लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। मैं देश के किसान-मजदूर गरीब और बेसहाय लोगों से कहना चाहूंगा कि चाहे सत्ता पक्ष और या फिर विपक्ष दोनों संपन्न लोगों के लिए काम कर रहे हैं। ये सब लोग भी तो पूंजीपति ही हैं। कैसे आएगा आपके और आपके बच्चों के लिए दर्द ? जब तक देश का किसान-मजदूर देश की सत्ता नहीं कब्जायेगा तब तक ऐसे ही हमारे बच्चों की हत्या होती रहेगी। अभी से जुट जाओ अपने बीच में से कोई क्षेत्र का जनप्रतिनिधि बनाने के लिए। प्रधानमंत्री गरीबी का ढकोसला कर पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं ।
     2019 के चुनाव में किसी भी हालत में पूंजीपतियों के हाथों में सत्ता नहीं जाने देनी है। अब लड़ाई नौकरी लेने या बचाने की नहीं। खेत बोने या काटने की नहीं। बच्चों को पढ़ने या पढ़ाने की नहीं बल्कि अस्तित्व बचाने की है। देश का प्रधानमंत्री बना बैठा यह व्यक्ति व्यापारी है, जिसने देश के हर तंत्र को बेचने की ठान ली है। बेचना इस व्यक्ति के डीएनए में है। जिस स्टेशन पर चाय बेचता था वह स्टेशन ही बेच रहा है। जिस ट्रेन में चलता था वह ट्रेन ही बेच दे रहा है। जिस एअर इंडिया में हवाई सफर करता था, उसको ही बेच दे रहा है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण विधेयक लाकर किसानों की जमीन भी पूंजीपतियों को बेचने वाला है। श्रम कानून में संशोधन कर मजदूर की मजदूरी बेचने वाला है। देश की सुरक्षा बेचने की तैयारी है। यानि कि सुब कुछ बेचना है। यह देश सम्पन्न लोगों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। यह बात आम आदमी को समझ लेनी होगी।

Friday, 28 July 2017

चुल्लूभर पानी में डूब मरो नीतीश कुमार ?

     नीतीश कुमार के इस्तीफा देकर भाजपा से मिलने पर भले ही लोग इसे महागठबंधन और विपक्ष के कमजोर होने की बात कर रहे हों। उन्हें धोखेबाज़ करार दे रहे हों पर उनके इस रवैये से समाजवादी विचारधारा को जो बड़ा झटका लगा है वह सबसे बड़ी बात है । जो नीतीश कुमार समाजवाद के प्रणेता डा. राम मनोहर लोहिया के गैर कांग्रेसवाद की तर्ज पर गैर संघवाद का नारा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने निकले थे। वे अब उन्हीं संघी मोदी की रहमोकरम पर फिर से सत्ता का सुख भोगेंगे। उनकी इस हरकत से गिरा है समाजवाद का स्तर ? नीतीश जी आप तो हर बात में लोहिया जी की बात करते थे, आप लोहिया क्या बनते आप तो लोहिया का बाल भी न बन सके। साम्प्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेक कर आपने साबित कर दिया कि आप भी सत्ता के लोभी हैं। यदि आपको याद हो तो जब मुलायम सिंह ने बिहार चुनाव में शामिल न होकर महागठबन्धन कमजोर किया था तब आप आपे से बाहर हो गए थे। अब जब निजी स्वार्थ के चलते आपने महागठबंधन तोड़ा है तो आपके बारे में क्या कहा जाए ?
     यदि आज आपको लालू प्रसाद और उनके परिजनों के काले कारनामे दिखाई दे रहे हैं तो जब मिलकर चुनाव लड़ा था और जीतकर सरकार बनाई थी तब आपको लालू दागी नज़र नहीं आ रहे थे। तब तो लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद थे। तो क्या मोदी से मिलकर देश के प्रधानमंत्री बनोगे ? अब और क्या चाहिए आपको ? केंद्रीय मंत्री के साथ ही कई बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। मत बनते प्रधानमंत्री पर प्रयास तो करते। आज आपकी और मुलायम सिंह यादव की हरकत देखकर लोहिया जी आत्मा रो रही होगी। यदि लालू का साथ रास नहीं आ रहा था तो समाजवादी विचारधारा को लेकर चुनाव के मैदान में जाते। जब देश में साम्प्रदायिक ताकतें नंगा नाच कर रही हैं। किसान आत्महत्या कर रहा है। रोजगार के नाम पर नौजवानों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। बीच चौराहे पर जाति धर्म के नाम पर लोगों को मार दिया जा रहा है। गरीबों के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है। ऐसे में आप संघर्ष करने के बजाय सत्ता की मलाई चाटने मोदी की गोदी में बैठ गए हो। शर्म करो। डूब मारो चुल्लू भर पानी में। अब तो समाजवादी चोले को उतार दो, कब तक बिहार की भोली-भाली जनता को ठगते रहोगे ?
चरण सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष, फाइट फॉर राइट

Wednesday, 12 April 2017

गंभीर रूप ले रहा मुस्लिमों के खिलाफ बन रहा माहौल

      बहुत संवेदनशील मुद्दे पर लिखने की कोशिश कर रहा हूं। आज की तारीख में यह लिखना बनता भी है। मैं बात कर रहा हूं पुरे विश्व में मुस्लिमों के खिलाफ बन रहे माहौल की। चाहे अमरीका हो, रूस हो, फ्रांस हो, नेपाल हो या फिर भारत या फिर गैर मुस्लिम अन्य कोई देश लगभग सभी देशों में मुस्लिमों के खिलाफ एक अजब सा माहौल बनता जा रहा है। यहां तक कि मुस्लिमों का साथ देते आ रहे चीन में भी। जो मुस्लिम देश हैं या तो वे दूसरे समुदायों से भिड़ रहे हैं या फिर आतंकवाद से जूझ रहे हैं। कहना गलत न होगा कि मुस्लिम समाज पर एक आफत सी आ गई है।
      मैं इस माहौल का बड़ा कारण मुस्लिम समाज में पनपे आतंकवादी संगठनों को मानता हूं। चाहे आईएसआईएस हो, लस्कर ए तैयबा हो। या फिर अन्य कोई संगठन। लगभग सभी आतंकी संगठन किसी न किसी रूप में मुस्लिम समाज से संबंध रखते हैं। यही वजह है कि जब भी आतंकवाद पर कोई बड़ी बहस होती है तो मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा किया जाता है। आतंकवाद मुद्दे पर मुस्लिम समाज की चुप्पी से गलत संदेश जा रहा है। मुस्लिमों को समझना होगा कि आतंकवाद मुद्दे पर मुस्लिम देश के रूप में पहचान बना चुपे पाकिस्तान की खुलकर पैरवी करने वाले चीन में भी मुस्लिमों के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही हैं। हाल यह है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद की पैरवी करने तथा आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का साथ न देने वाले चीन में इन दिनों इस्लाम-विरोधी माहौल बन रहा है। हाल ही में केंद्रीय चीन स्थित शहर नांगांग में जब एक मस्जिद बनने का प्रस्ताव पारित हुआ तो स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर मुस्लिम-विरोधी संदेश पोस्ट करने लगे। मुस्लिम बहुल शिनजांग प्रांत में चीन ने दाढ़ी रखने-बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही धार्मिक तरीके से शादी करने पर रोक लगा दी गई।  विश्व की बड़ी शक्ति माने जाने वाले अमरीका के राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप मुस्लिमों को लेकर कोर्ट से भी टकराने को तैयार हैं। सबसे महफूज जगह भारत में भी मुस्लिमों के खिलाफ बड़ा भयानक माहौल बना हुआ है।
       अब समय आ गया है कि मुस्लिम समाज को इन सब पर मंथन करना होगा। एक देश समझ में आ सकता है। एक समाज समझ में आ सकता है। पूरे विश्व में यदि मुस्लिमों के खिलाफ माहौल बना है तो यह निश्चित रूप से बड़ी बहस का मुद्दा है। मुस्लिम समाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंथन करना होगा कि आखिर उनके समाज में ऐसी क्या-क्या कमियां आ गईं कि सभी के सभी उनके पीछे पड़ गए। उनको संदेह की दृष्टि से देखने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए मुस्लिम आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे है ? क्यों नहीं उन लोगों का विरोध करते जो आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे के पूरे मुस्लिम समाज को घसीट लेते हैं। मुझे लगता है कि आज फिर मुस्लिम समाज को उस भाईचारे को लेकर अभियान की जरूरत है, जिसके लिए इस समाज ने समय-समय पर लोकप्रियता बटोरी है। जो आतंकवाद पूरी मानव जाति का दुश्मन बना हुआ है, उसके खिलाफ मुस्लिम समाज को ही मोर्चा संभालना होगा। जो राजनीतिक दल वोटबैंक के रूप में उनका इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना होगा। भटके बच्चों को हथियार और कलम का अंतर समझाना होगा। मुस्लिम समाज से हो रही नफरत को बड़ी चुनौती के रूप में लेना होगा। मुस्लिम समाज के प्रतीक माने जाने वाले दाढ़ी, बुर्के को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर जो संदेह व्यक्त किया जा रहा है उस पर बड़े स्तर पर मंथन की जरूरत है। मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समाज के गणमान्य लोगों को भी आगे आकर पूरे विश्व में बने रहे घृणा, नफरत के माहौल को समाप्त कर भाईचारे के माहौल को बनाने की पहल करनी होगी। बात मुस्लिम समाज की ही नहीं है, पूरे विश्व में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि हर देश में नस्लीय हमले बढ़े हैं। जिससे विभिन्न देशों में रह रहे विभिन्न देशों के युवाओं के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस सब के लिए कौन जिम्मेदार हैं ? कौन हैं इस तरह का माहौल बनाने वाले लोग ? कौन लोग हैं जो इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं ? इन सब लोगों को बेनकाब करना होगा।
चरण सिंह राजपूत
राष्ट्रीय अध्यक्ष फाइट फॉर राइट

Wednesday, 22 March 2017

देश को लोहिया की विचारधारा की जरूरत


     
     केंद्र व देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेश में संघियों की सरकार बनने पर समाजवाद के नाम पर राजनीति कर रहे नेताओं को अपने संघर्ष, कार्यशैली और विचारधारा पर मंथन की जरूरत है। यदि आज फिरकापरस्त ताकतों के चलते साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका महसूस की जा रही है, उसके लिए कहीं न कहीं समाजवादी भी दोषी हैं। गैर कांग्रेसवाद का नारा तो समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया ने दिया था पर जब देश में कांग्रेस कमजोर हुई तो संघी सत्ता पर कैसे काबिज हो गए। संघर्ष के लिए जाने जाने वाले समाजवादियों से संघियों ने गैर कांग्रेसवाद का नारा कैसे छीन लिया। जेपी आंदोलन के बाद सत्ता में आई जनता पार्टी में शामिल होने वाले संघियों ने 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनाकर अपने को इतना कैसे मजबूत कर लिया कि समाजवादी कहीं पीछे रह गए। कैसे-कैसे समाजवादी कमजोर हुए। कैसे-कैसे समाजवादी विचारधारा से भटके। कैसे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जीतकर भी हार गए। कैसे नीतीश कुमार गैर संघवाद का नारा देकर शांत पड़ गए। आज इन सब पर मंथन की जरूरत है। क्यों जनता समाजवादियों से दूर होती जा रही है ? इन प्रश्नों पर समाजवादियों को सोचने की जरूरत है।
    दरअसल डॉ. राम मनोहर लोहिया की नीतियों पर चलने का दावा करने वाले समाजवादी उनकी विचारधारा से कहीं दूर चले गए। समाजवाद कुछ परिवारों तक सिमट कर रह गया। कार्यकर्ताओं की जगह वैतनिक युवाओं ने ली।  समाजवादी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष को छोड़कर दूसरे अन्य रास्ते  अपनान लगे। सत्ता के मोह से कोसों दूर डॉ. लोहिया के चेले सत्ता के मोह में फंसते चले गए।  संघर्ष को अपनाकर अन्याय का विरोध करने वाले समाजवादियों में आराम तलबी देखी जाने लगी।
   यदि जनता पार्टी के गठन से लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव तक की समीक्षा करें तो समाजवादियों ने समझौतावादी प्रवृत्ति के चलते अपने को कमजोर किया है। चाहे चरण सिंह का प्रधानमंत्री बनना रहो हो। या फिर चंद्रशेखर का, एचडी देवगौड़ा का या फिर इंद्र कुमार गुजराल का सबने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई। खुद नेताजी ने एक बार कांग्रेस के समर्थन से अपनी सरकार बचाई। आज समाजवादियों को डॉ. लोहिया की विचारधारा से ओतप्रोत होकर संघर्ष की जरूरत है। डॉ. लोहिया की नीतियों को अपनाकर ही संघियों को परास्त करा जा सकता है। लोहिया जी के संघर्षांे का आत्मसात कर अपने को मजबूत किया जा सकता है। इन सबके लिए लोहिया जी संघर्ष पर अध्ययन की जरूरत है। अपने अंदर स्वाभिमान और खुद्दारी पैदा करने की जरूरत है। 
    डा. लोहिया कितने खुद्दार थे,  इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब उनके पिता का निधन हुआ तो वह भारत छोड़ो आन्दोलन के चलते आगरा जेल में बंद थे। इस विकट परिस्तिथि में भी उन्होंने ब्रिटिश सरकार की कृपा पर पैरोल पर छुटने से इनकार कर दिया था। लोहिया का  समाजवाद व संघर्ष बचपन से ही शुरू हो गया था।  जब लोहिया ढाई वर्ष के थे तो उनकी माता चंदादेवी का देहांत हो गया और उनकी दादी व नैन ने उनका पालन-पोषण किया ।  गांधी जी के विराट व्यक्त्तिव का असर लोहिया पर बचपन से ही हो गया था। दरअसल उनके  पिताजी गांधी जी के अनुयायी थे और जब उनसे मिलने जाते तो लोहिया को अपने साथ ले जाते।  वैसे तो राजनीति का पाठ लोहिया जी ने गांधी जी से बचपन से ही सिखाना शुरू कर दिया था पर सक्रिय रूप से वह 1918 में अपने पिता के साथ पहली बार अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में शामिल हुए।  पहली हड़ताल उन्होंने लोकमान्य गंगाधर तिलक के निधन के दिन अपने विद्यालय के लड़कों के साथ 1920  में की। 1921 में फैजाबाद किसान आन्दोलन के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरु से उनकी पहली बार मुलाक़ात हुई। युवाओं में लोहिया की लोकप्रियता इतनी जबर्दस्त थी कि कलकत्ता में अखिल बंग विधार्थी परिषद के सम्मलेन में सुभाष चन्द्र बोस के न पहुंचने पर उन्होंने सम्मेलन की अध्यक्षता की।
      लोहिया से उनका समाज इतना प्रभावित था कि 1930 को अपने कोष से उन्हें पढ़ने के लिया विदेश भेजा। लोहिया पढ़ाई करने के  लिए बर्लिन गए। वह लोहिया ही थे कि जिन्होंने बर्लिन में हो रही लीक आफ नेशंस की बैठक में भगत सिंह को फांसी दिए जाने विरोध में सिटी बजाकर दर्शक दीर्घा से इसका विरोध प्रकट किया। लोहिया ने किन परिस्तिथियों ने देश और समाज के लिया संघर्ष किया। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विदेश में पढ़ाई पूरी करने के बाद जब 1933 में वह समुद्री जहाज से मद्रास के लिए चले तो रास्ते में ही उनका सामान जब्त कर लिया गया। मद्रास पहुंचने के बाद लोहिया हिन्दू अखबार के दफ्तर पहुंचे और दो लेख लिखकर 25 रूपये कमाए और इनसे कलकत्ता पहुंचे।  कलकत्ता से बनारस पहुंचकर उन्होंने मालवीय जी से मुलाकात की।  मालवीय जी ने उन्ही रामेश्वर दास बिडला से मिलाया, जिन्होंने लोहिया को नोकरी का प्रस्ताव दिया पर दो हफ्ते रहने के बाद उन्होंने बिडला जी का निजी सचिव बनने इनकार कर दिया।

     17 मई 1934 को पटना में आचार्य  नरेन्द्र देव की अध्यक्षता में देश के समाजवादी अंजुमन-ए-इस्लामिया हाल में इकट्ठे हुए जहां पर समाजवादी पार्टी की स्थापना का निर्णय लिया गया। लोहिया जी ने समाजवादी आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की और पार्टी दे उद्देश्यों में पूर्ण स्वराज्य लक्ष्य को जोड़ने का संशोधन पेश किया पर उसे अस्वीकार कर दिया गया। बाद में 21 अक्टूबर 1934 को बम्बई के रेडिमनी टेरेस में 150 समाजवादियों  ने इकट्ठा होकर कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की। लोहिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए और पार्टी के मुखपत्र के सम्पादक बनाए गए। 1935 में जवाहर लाल नेहरु की अध्यक्षता में लखनऊ में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ, जहां लोहिया को परराष्ट्र विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया।  दक्षिण कलकत्ता की कांग्रेस कमेटी में युद्ध विरोधी भाषण देने पर 24 मई 1939 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  कलकत्ता के चीफ प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट के सामने लोहिया ने खुद अपने मुकदमे की पैरवी और बहस की। 14 अगस्त को उन्हें रिहा कर दिया गया।

    दोस्तपुर (सुल्तानपुर) में विवादित भाषण का आरोप लगाकर 11 मई 1940 को  उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक जुलाई 1940 को भारत सुरक्षा कानून की 38 के तहत उन्हें दो साल की सजा हुई।  लोहिया देश के लिए इतने महत्वपूर्ण हो गए थे कि उस समय गांधी जी ने कहा था कि जब तक राम मनोहर लोहिया जेल में हैं तब तक खामोश नहीं रहा जा  सकता।  उनसे ज्यादा बहादुर और सरल आदमी मुझे मालुम नहीं। चार दिसंबर 1941 को लोहिया को रिहा कर दिया गया। 

    आन्दोलन के जोर पकड़ने के साथ ही लोहिया व नेहरु में मतभेद पैदा हो गए थे। 1942 में इलाहाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में यह बात जगजाहिर हो गई। इस अधिवेशन में लोहिया ने पंडित जवाहर लाल नेहरु का खुलकर विरोध किया।  इसके बाद अल्मोड़ा में जिला सम्मेलन में लोहिया ने नेहरु को झट से पलटने वाला नट कहा।

    भारत छोड़ो आन्दोलन छेड़ने पर 9 अगस्त 1944 को गांधी जी व अन्य कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लेने के बाद लोहिया ने भूमिगत रहते हुए आन्दोलन की अगुआई की।  20 मई 1944 को लोहिया को बम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया और लाहौर जेल की उस कोठरी में रखा गया, जहां 14 वर्ष पहले भगत सिंह को फांसी दी गई थी।  1945 में लोहिया  को आगरा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।  लोहिया से अंग्रेज सरकार इतने घबराई हुई थी की द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने पर गांधी जी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को तो छोड़ दिया गया, पर लोहिया को नहीं छोड़ा गया।  बाद में 11 अप्रैल , 1946 को लोहिया को भी रिहा कर दिया गया।

       15  जून को लोहिया ने गोवा के पंजिम में गोवा मुक्ति आन्दोलन की पहली सभा की।  लोहिया को 18 जून को गोवा मुक्ति आन्दोलन के शुरुआत में ही गिरफ्तार कर लिया गया। 1946 को जब देश में सांप्रदायिक  दंगे भड़के तो नवाखली, कलकत्ता, बिहार दिल्ली समेत की जगहों पर लोहिया गांधी जी के साथ मिलकर साम्प्रदायिकता की आग को बुझाने की कोशीश करते रहे।  9  अगस्त, 1947 से ही हिंसा रोकने का प्रयास युद्धस्तर से शुरू हो गया। 14  अगस्त की रात  को हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई के नारे के साथ लोहिया ने सभा की। स्वतंत्रता मिलने के बाद 31 अगस्त को वातावरण फिर से भड़क गया ।  गांधी जी अनशन पर बैठ गए। उस समय लोहिया ने दंगाइयों के हथियार इकट्ठे कराए और उनके प्रयास से शांति समिति की स्थापना हुई चार सितम्बर  को गांधी जी ने अनशन  तोड़ दिया। देश में लोकतंत्र स्थापित करने में लोहिया का विशेष  योगदान रहा है। आजादी मिलने के बाद लोहिया की प्रेरणा से 650 रियासतों की समाप्ति का आन्दोलन समाजवादी चला थे ।  दो जनवरी 1948  को रीवा में हमें चुनाव चाहिए।  विभाजन रद्द करो के नारे के साथ आन्दोलन किया गया।

      1962 के आम चुनाव में लोहिया, नेहरु के विरुद्ध फूलपुर में चुनाव मैदान में उतरे। 11 नवम्बर  1962 को कलकत्ता में सभा कर लोहिया ने तिब्बत  के सवाल को उठाया। 1963  को फरुखाबाद के  चुवाव में लोहिया 58 हजार मतों चुनाव जीते। उस समय लोकसभा में लोहिया की तीन आना बनाम पन्द्रह आना बहस बहुत चर्चित रही।  उन्होंने  कहा था कि 18 करोड़ आबादी  चार आने पर जिन्दगी काटने को मजबूर है तथा प्रधानमंत्री पर 25 हजार रुपए प्रतिदिन खर्च होते हैं।  9 अगस्त 1965  को लोहिया को भारत सुरक्षा कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।

     30  सितम्बर 1967 लोहिया को नई  दिल्ली के विलिंग्डन अस्पताल जो आजकल डा. राम मनोहर लोहिया के नाम से जाने जाता है में पौरुष ग्रंथि के आप्रेशन के लिए भर्ती कराया गया।  इलाज के दौरान 12 अक्टूबर 1967 को  यह समाजवादी पुरोधा हमें छोड़कर चला गया।

Wednesday, 15 February 2017

मुख्यमंत्री जी को समर्पित की विचारवान युवाओं की टीम




    साथियों लगभग 10 साल बाद मैं फिर से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हो गया हूं। मैंने 10 फरवरी को लखनऊ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है। प्रांजल तिवारी 'समाजवादीÓ टीम के रूप में हजारों नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस टीम में हमारी टीम प्रमुख रूप से थी। 100 नेताओं ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। युवाओं, पत्रकारों, लेखकों, वकीलों, किसानों, मजदूरों से सुसज्जित यह टीम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव को समर्पित की गई।
   समाजवादियों के लिए यह गर्व की बात है कि यह टीम वैचारिक और सांगठनिक रूप से बहुत मजबूत टीम है। इस टीम में अकेले उत्तर प्रदेश से 60 हजार लोग जुड़ चुके हैं। हम लोग इसे राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने जा रहे हैं। हम लोग माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी का आभार व्यक्त करते हैं कि न केवल उन्होंने हमारी टीम को अपने समाजवादी परिवार में शामिल किया बल्कि हमें कार्यक्रम करने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यालय का प्रेस हाल भी दिया।
साथियों पार्टी कार्यालय में युवाओं को साथ लेकर समाजवाद पर वार्तालाप करना एक ऐतिहासिक क्षण था। कार्यक्रम का संचालन मेरे हाथ में था तो मैंने अपने स्वभाव के अनुकूल युवाओं के विचार लेने शुरू किए। यह बताते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है कि इस टीम में उत्साह, जज्बे और मेहनत के मामले में एक से बढ़कर एक युवा है। हमारा प्रयास है कि इन युवाओं को ऐसा तराशा जाए कि समाजवाद के क्षेत्र में यह टीम एक मिसाल बनकर उभरे। 
   यह मुख्यमंत्री जी का बड़ा दिल ही है कि चुनाव के इतने व्यस्त कार्यक्रम में उन्होंने हमारे कार्यक्रम को न केवल फेस बुक पर लाइव देखा बल्कि हमारी टीम को बुलाकर बधाई भी दी। मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद ने हमारी टीम को आत्मविश्वास से लबरेज कर दिया है। यह टीम विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तरह से लगी है। इस टीम में विभिन्न समाज के संगठन हैं। कई सामाजिक संगठन भी हैं। बहुत जल्द हम लोग समाजवादी इस टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा कर मुख्यमंत्री जी को गिफ्ट के रूप में देंगे। फिलहाल भाई प्रांजल तिवारी, मैं खुद (चरण सिंह राजपूत), आजाद शेखर, मनोजपाल और सचिन गुप्ता इसका नेतृत्व कर रहे हैं। इस टीम में अधिकतर वे युवा हैं, जो देश व समाज के लिए काम तो करना चाहते हैं पर अवसरवाद की राजनीति इन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही है। हम लोग समाज से कुछ कर गुजरने की सोच रखने वाले युवाओं को आगे ला रहे हैं तथा राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं।
साथियों जो मुझे समझता है, जिसने मुझे सुना है, पढ़ा है। वह जानता है कि मेरे स्वभाव, रहन-सहन लेखन और खान-पीन में समाजवाद कूट-कूट कर भरा है। इसी सोच की वजह से मैं 1999 में नोएडा में समाजवादी पार्टी से जुड़ा। नोएडा का प्रवक्ता रहा। प्रताप सेना का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा। तब नोएडा से लेकर अपने गृह जनपद बिजनौर तक मैंने बड़े स्तर पर युवा समाजवादी पार्टी से जोड़े थे पर एक षड्यंत्र के तहत कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा की गईं कि मुझे संगठन से दूर रहना पड़ा। हां समाजवाद के लिए मैं बखूबी काम करता रहा।
   अब फिर से समाजवादी पार्टी से जुड़कर अपनी दूसरी पारी खेल रहा हूं। दूसरी पारी खेलने का मेरा एकमात्र मकसद है कि वैचारिूक और सांगठनिक रूप से मजबूत विचारवान, चरित्रवान और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित युवाओं की एक समाजवादी टीम देश में खड़ी हो जो पूरी तरह से समर्पित होकर माननीय अखिलेश यादव जी के लिए काम करे। जिस तरह से देश में अखिलेश यादव जी के रूप में विचारवान, चरित्रवान, समाजवादी विचारधारा को पूरी तरह से समर्पित युवा नेता देश के राजनीतिक पटल पर उभरकर आया है। उससे अब समाजवाद के आगे बढ़कर की उम्मीद जगी है। अखिलेश जी में ही वह माद्दा है जो उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में समाजवाद की स्थापना कर सकते हैं।

Thursday, 19 January 2017

अखिलेश ने रखी नव समाजवाद की नीव!

   
देश में जो भी आंदोलन हुआ है, उसमें समाजवादियों का बहुत योगदान रहा है। चाहे स्वतंत्रता संग्राम हो, सत्तर के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अराजकता के खिलाफ हुआ बुलंद हुई आवाज हो। अस्सी के दशक में बोफोर्स मामले में हुआ आंदोलन हो या फिर अन्ना आंदोलन। इन सबमें समाजवादियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाजवादियों ने अन्याय के खिलाफ आवाज तो उठाई पर संगठित न हो सके। चाहे जनता पार्टी की सरकार हो, जनता दल की सरकार हो या फिर 1996 में बनी देवगौड़ा सरकार।
   समाजवादियों ने सत्ता तो हासिल कर ली पर आपसी फूट के चलते कार्यकाल पूरा न कर सके। हां इन्हीं पार्टियों से निकली समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश तो राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू ने लंबे समय तक बिहार में राज किया। इसमें दो राय नहीं कि संघर्ष के मामले में समाजवादियों ने अलग छाप छोड़ी है पर केंद्र में चल रही संघियों की सरकार यह साबित करती है कि समाजवादियों में कहीं न कहीं कमियां रही हैं। गैर कांग्रेसवाद का नारा समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया ने दिया था तो कांग्रेस के पिछड़ने पर देश की सत्ता पर समाजवादियों का कब्जा होना चाहिए था। समाजवादियों की कमियों का फायदा उठाते हुए ही नरेंद्र मोदी ने गैर कांग्रेसवाद का नारा दिया और देश की सत्ता हथियाई।
   जब पुराने समाजवादियों पर चारों ओर से तरह-तरह के आरोप लग रहे हों। उत्तर प्रदेश में घांटी समाजवादी रहे मुलायम सिंह यादव  (नेताजी) के पुत्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नव समाजवाद के प्रणेता के रूप में उभरे हैं। समाजवादी पार्टी और नेताजी के परिवार में जो घमासान हुआ। वह जगजाहिर है। इस घमासान में अखिलेश यादव ने बड़े संयम के साथ जो विचारधारा और नैतिकता की लड़ाई जीती है, उससे वह सोने से तपकर कुंदन बनकर उभरे हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया की नीतियों का अनुसरण करते हुए उन्होंने विचारधारा और उत्तर प्रदेश के विकास के सामने किसी की एक न सुनी। यहां तक कि अपने पिता की भी। तमाम विवाद के बाद आखिरकार पार्टी और चुनाव चिह्न हासिल करने में वह कामयाब रहे। आज की तारीख में निर्णायक वोटबैंक माना जाने वाला युवा वर्ग नरेंद्र मोदी से ज्यादा अखिलेश यादव की ओर आकर्षित हुआ है।
   अखिलेश यादव के पांच साल के कार्यकाल की समीक्षा करें तो इतने कम अनुभव के बावजूद वह अन्य मुख्यमंत्रियों से 20 साबित हुए हैं। भेदभाव, दुर्भावना की राजनीति से बचते हुए उन्होंने विकास की राजनीति पर ज्यादा जोर दिया। फैसले लेने के मामले में उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया यादें ताजा की हैं।  अखिलेश सरकार पर भले कोई आरोप लगे हों पर व्यक्तिगत रूप से विरोधी भी उनको कटघरे में खड़ा न कर सके। सरकार पर भी आरोप लगते तो परिवार और नेताजी के साथियों के दबाव में हुए फैसलों के चलते लगे। जहां समाजवादियों पर परिवारवाद का आरोप लगता रहा है वहीं अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नरेश उत्तम को बनाकर अपने को विशुद्ध समाजवादी दिखाने का प्रयास किया। अखिलेश यादव के पांच साल के कार्यकाल पर ध्यान दें तो उन्होंने परिवार के किसी भी सदस्य को ज्यादा नहीं सटाया है। उनके कार्यक्रमों में परिवार से ज्यादा संगठन और सरकार के लोग देखे गए।
  कहना गलत न होगा कि उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव ने नव समाजवाद की नीव रखी है। जहां पुराने समाजवादी युवाओं को उभरने नहीं दे रहे थे वहीं अखिलेश यादव ने युवाओं की समाजवादी फौज तैयार कर ली है। हां पुराने समाजवादियों का आर्शीवाद वह जरूर ले रहे हैं। उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि अखिलेश यादव की अगुआई में समाजवादियों की यही फौज उत्तर प्रदेश ही नहीं देश पर भी राज करेगी। आज भले ही लोग नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता बने हों पर अखिलेश यादव की लोकप्रियता का जो ग्राफ दिनोंदिन बढ़ जा रहा है। उससे वह नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। संघियों की समाज को तोड़ने की राजनीति के चलते देश में समाजवादियों के लिए राजनीति करने का पूरा स्पेस है। बस समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना है। इस स्पेश को अखिलेश यादव भरते हुए देखे जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश के रास्ते देश की राजनीतिक पटल पर छाने की ओर जा रहे हैं।