1 सितम्बर को मेरा जन्म दिन था। मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि लोग मेरे संघर्ष से इतने प्रभावित हैं। जिस तरह मेरे साथियों ने अन्याय के खिलाफ मेरी आवाज को सराहा उससे मुझे बहुत ऊर्जा मिली। मेरा वादा है कि मैं जरूरत मंद लोगों की लड़ाई लड़ता रहूंगा, चाहे मुझे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़ी। जो लोग मुझे और मेरे स्वभाव को जानते हैं वे अच्छी तरह समझते हैं कि लीक से हटकर चलना मेरा स्वभाव है। अन्याय का विरोध करना मेरा शौक है। सत्ता विरोधी काम करने में मुझे मजा आता है। मेरे काफी साथियों ने जन्म दिन पर मुझमें विश्वाश व्यक्त करते हुए मुझसे सच्ची समाजसेवा की अपेक्षा की है।
साथियों यह मेरा सौभाग्य है कि जन्म दिन पर लोहिया जी विचारधारा को लेकर चल रही सोशलिस्ट पार्टी ने मुझे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का संयोजक बनाया। इस सम्मान को मैं बहुत बड़ी जिम्मेदारी मानता हूं। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश के रूप में देखना मेरा सपना रहा है। मैं चाहता हूं कि यहां के लोगों के आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने तथा देश और समाज के उत्थान में बड़ी भागीदारी को समझते हुए लंबे समय से हो रही मांग का सम्मान करते हुए इस क्षेत्र को अलग प्रदेश बनाया जाए
मैंने ठान ली है कि अब किसी भी हालत में इस क्षेत्र को अलग प्रदेश बनवाना ही है। हम लोग अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गठन के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रहे हैं। जो साथी मुझे दिल से चाहते हैं तथा मेरे काम को पसंद करते हैं उनसे मेरा आग्रह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गठन में मेरा साथ दें। आप लोग मुझसे वादा करें कि इस आंदोलन में आप मेरे साथ रहेंगे। मेरा वादा है कि इस क्षेत्र को अलग प्रदेश बनवाकर हम लोग किसानों मजदूरों व्यापारी वर्ग का जीवन स्तर सुधारेंगे ओर युवाओं का भविष्य संवारेंगे। अपने प्रदेश को देश का सबसे खुशहाल प्रदेश बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment