Wednesday 15 February 2017

मुख्यमंत्री जी को समर्पित की विचारवान युवाओं की टीम




    साथियों लगभग 10 साल बाद मैं फिर से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हो गया हूं। मैंने 10 फरवरी को लखनऊ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है। प्रांजल तिवारी 'समाजवादीÓ टीम के रूप में हजारों नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस टीम में हमारी टीम प्रमुख रूप से थी। 100 नेताओं ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। युवाओं, पत्रकारों, लेखकों, वकीलों, किसानों, मजदूरों से सुसज्जित यह टीम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव को समर्पित की गई।
   समाजवादियों के लिए यह गर्व की बात है कि यह टीम वैचारिक और सांगठनिक रूप से बहुत मजबूत टीम है। इस टीम में अकेले उत्तर प्रदेश से 60 हजार लोग जुड़ चुके हैं। हम लोग इसे राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने जा रहे हैं। हम लोग माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी का आभार व्यक्त करते हैं कि न केवल उन्होंने हमारी टीम को अपने समाजवादी परिवार में शामिल किया बल्कि हमें कार्यक्रम करने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यालय का प्रेस हाल भी दिया।
साथियों पार्टी कार्यालय में युवाओं को साथ लेकर समाजवाद पर वार्तालाप करना एक ऐतिहासिक क्षण था। कार्यक्रम का संचालन मेरे हाथ में था तो मैंने अपने स्वभाव के अनुकूल युवाओं के विचार लेने शुरू किए। यह बताते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है कि इस टीम में उत्साह, जज्बे और मेहनत के मामले में एक से बढ़कर एक युवा है। हमारा प्रयास है कि इन युवाओं को ऐसा तराशा जाए कि समाजवाद के क्षेत्र में यह टीम एक मिसाल बनकर उभरे। 
   यह मुख्यमंत्री जी का बड़ा दिल ही है कि चुनाव के इतने व्यस्त कार्यक्रम में उन्होंने हमारे कार्यक्रम को न केवल फेस बुक पर लाइव देखा बल्कि हमारी टीम को बुलाकर बधाई भी दी। मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद ने हमारी टीम को आत्मविश्वास से लबरेज कर दिया है। यह टीम विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तरह से लगी है। इस टीम में विभिन्न समाज के संगठन हैं। कई सामाजिक संगठन भी हैं। बहुत जल्द हम लोग समाजवादी इस टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा कर मुख्यमंत्री जी को गिफ्ट के रूप में देंगे। फिलहाल भाई प्रांजल तिवारी, मैं खुद (चरण सिंह राजपूत), आजाद शेखर, मनोजपाल और सचिन गुप्ता इसका नेतृत्व कर रहे हैं। इस टीम में अधिकतर वे युवा हैं, जो देश व समाज के लिए काम तो करना चाहते हैं पर अवसरवाद की राजनीति इन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही है। हम लोग समाज से कुछ कर गुजरने की सोच रखने वाले युवाओं को आगे ला रहे हैं तथा राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं।
साथियों जो मुझे समझता है, जिसने मुझे सुना है, पढ़ा है। वह जानता है कि मेरे स्वभाव, रहन-सहन लेखन और खान-पीन में समाजवाद कूट-कूट कर भरा है। इसी सोच की वजह से मैं 1999 में नोएडा में समाजवादी पार्टी से जुड़ा। नोएडा का प्रवक्ता रहा। प्रताप सेना का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा। तब नोएडा से लेकर अपने गृह जनपद बिजनौर तक मैंने बड़े स्तर पर युवा समाजवादी पार्टी से जोड़े थे पर एक षड्यंत्र के तहत कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा की गईं कि मुझे संगठन से दूर रहना पड़ा। हां समाजवाद के लिए मैं बखूबी काम करता रहा।
   अब फिर से समाजवादी पार्टी से जुड़कर अपनी दूसरी पारी खेल रहा हूं। दूसरी पारी खेलने का मेरा एकमात्र मकसद है कि वैचारिूक और सांगठनिक रूप से मजबूत विचारवान, चरित्रवान और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित युवाओं की एक समाजवादी टीम देश में खड़ी हो जो पूरी तरह से समर्पित होकर माननीय अखिलेश यादव जी के लिए काम करे। जिस तरह से देश में अखिलेश यादव जी के रूप में विचारवान, चरित्रवान, समाजवादी विचारधारा को पूरी तरह से समर्पित युवा नेता देश के राजनीतिक पटल पर उभरकर आया है। उससे अब समाजवाद के आगे बढ़कर की उम्मीद जगी है। अखिलेश जी में ही वह माद्दा है जो उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में समाजवाद की स्थापना कर सकते हैं।